Social media और Reels
Social media का ज़माना है और एक नया feature भी आया हुआ है – Reel बनाने का। Reels कहिए, shorts कहिए, एक ही बात है।
Shorts की ऐसी महीमा है कि 1 मिनट के भीतर आप जितनी गंध मचा सकते हैं मचा लिजिए। नाम और पैसा आपके पीछे-पीछे आएंगे। यही तो चाहिए। खूब नाम हो, fan following हो, पैसे ही पैसे हों और दुनिया भर के एशो-आराम।
शोहरत पाने के लिए मौत को चुनौती
1 मिनट में जलवा दिखाने का ऐसा नशा छाया है कि लोग मौत तक को चुनौती देने को तैयार हैं। ये विडियो देखिए।
X पर सचिन गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने ये विडियो पोस्ट की है। विडियो के साथ लिखा है – इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।
📍जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश
विडियो में शाहरुख खान की फिल्म बादशाह का गाना भी बज रहा है – वादों से अपने मुकरता नहीं। मरने से मैं कभी डरता नहीं। और आगे रैपर Emiway Bantai का रैप चल रहा है।
इंटरनेट पर लोगों का ग़ुस्सा
Video edit की गई?
विडियो देखकर मेरी व्यक्तिगत राय भी यही है कि लड़का स्वयं पटरी के नीचे नहीं लेटा होगा उसने केवल फोन ही रखा था। हालांकि इस पर अंतिम टिप्पणी तो पुलिस ही करेगी।
लेकिन फिर भी अगर ट्रेन के नीचे नहीं भी लेटा तो भी इस तरह का विडियो उचित नहीं है। आए दिन हम देखते रहते हैं कि इंटरनेट पर ट्रेन को लेकर तरह-तरह के stunt लोग करने की कोशिश करते रहते हैं। और ये stunts जानलेवा होते हैं।
इस तरह के विडियोज़ का वायरल होना बस यही दिखाता है कि देश में डेटा सस्ता है, बेरोज़गारी ज़्यादा है और शिक्षा व्यवस्था चौपट है। केवल सरकार या सरकारी अफसर भ्रष्ट नहीं है बल्कि पूरा जनमानस ही निकम्मा है जो सस्ते सुख को ज्ञान और कर्मठता के ऊपर तरजीह देता है।
खैर फिलहाल IPL का नशा भी चरम पर है और सट्टा बाज़ार भी अपने जलवे दिखा रहा है। Game of skill कहकर कुछ apps के माध्यम से इसको वैध ठहराने की सफल कोशिश भी चल रही है। और आपके पसंदीदा cricketers ऐसी सट्टेबाजी को बढ़ावा भी दे रहे हैं।