झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी से गज़ब की खबर आ रही है। वैसे तो आपने Chain Snatching की बहुत सी खबरें सुनी होंगी। अक्सर हम सुनते रहते हैं। लेकिन ये खबर थोड़ी अलग है। ये खबर है महिला के पराक्रम और शौर्य की।
महिला ने बदमाश को पीटा
झांसी में बाइक सवार 3 लुटेरों ने एक महिला के गले में झपट्टा मारकर चेन लूट ली। महिला ने दौड़कर 2 बदमाशों के बाल पकड़ लिए। बाल खींचकर दोनों को सड़क पर गिरा दिया। महिला एक बदमाश को पीटने लगी, तभी दूसरे ने उस पर तमंचा तान दिया। धमकी दी- मेरे साथी को छोड़ दो, वरना गोली मार दूंगा। लेकिन, महिला डरी नहीं। उसने बदमाश से तमंचा छीन लिया और थप्पड़ जड़ दिए। गज़ब, गज़ब।
Also Read :– Chatgpt को मिला मेंटल हेल्थ अपग्रेड: ओपनएआई ने जोड़े ‘ब्रेक’ लेने के प्रॉम्प्ट
आमतौर पर हम ऐसी घटना सुनते हैं तो ये उम्मीद होती है कि जिसके साथ लूटपाट हो रही है वो डर जाएगा और यदि महिला है तो ज़रूर ही बिल्कुल डरी, सहमी सी होगी। विनती कर रही होगी, रो रही होगी, इत्यादि, इत्यादि। लेकिन यहां तो सामने तमंचा चढ़ा हुआ है, गोली मारने की धमकी मिल रही है और महिला ने तमंचा खींच कर थप्पड़ जड़ दिया।
क्या है पूरा मामला?
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में रहने वाले हरिकिशन कुशवाहा किसान हैं। 13 अगस्त (बुधवार) की दोपहर वह अपनी पत्नी सहुदरा और बेटी रोशनी को बाइक से लेकर बौडा से गांव लौट रहे थे।
हरिकिशन ने बताया- हम लोग मथुपुरा ढकरवारा नहर के पास पहुंचे। यहां पर एक बाइक लेकर 3 लोग पहले से खड़े थे। तीनों युवकों ने हमारी बाइक रोक ली। इसके बाद रोशनी के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। इससे हम सभी लोग जमीन पर गिर गए। इसी बीच बेटी रोशनी जमीन से उठी और भाग रहे बदमाशों के पीछे भागने लगी। उसने 2 बदमाशों के बाल पकड़ लिए और जमीन पर गिरा दिया। इस पर एक बदमाश से बेटी की हाथापाई शुरू हो गई। तभी दूसरे बदमाश ने बेटी पर तमंचा तान दिया और गोली मारने की धमकी दी। इस बीच दोनों बदमाश बेटी के चंगुल से छूट कर भागने लगे। हम लोगों ने शोर मचाया, तो खेतों में काम कर रहे गांववाले भी आ गए। फिर गांववालों ने घेर कर दोनों बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश बाइक लेकर भाग गया। गांववालों ने पकड़े गए दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें पुलिस को सौंप दिया।
Also Read :– लखनऊ: विधायकों और मंत्रियों के वेतन व भत्ते में की जबरदस्त बढ़ोतरी