Digital Kerala: केरल देश का पहला पूर्णत: डिजिटल साक्षर राज्य बन चुका है। इस उपलब्धि की घोषणा केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने की। ये ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल तकनीकि रूप से सार्थक है बल्कि सामाजिक और शैक्षिक दृष्टिकोण से भी लाभकारी है।
डिजियल साक्षरता की पुष्टि एक सर्वे के माध्यम से हुई जो की स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों और कुडुंबश्री कार्यकर्ताओं द्वारा संचालित की गई। राज्यभर के 83.46 लाख परिवारों के कुल 1.5 करोड़ प्रतिभागियों पर किए गए। सर्वे में 21.88 लाख लोग डिजिटल रूप से निरक्षर पाए गए। इनमें से 21.87 लाख लोगों ने, जो निरक्षर लोगो का 99.98 प्रतिशत हैं, प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है और सफलतापूर्वक मूल्यांकन भी पूरा किया है।
प्रशिक्षण मॉड्यूल मे स्मार्टफोन से लेकर इंटरनेट बैंकिंग तक शामिल
Digital Kerala: डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत नागरिकों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किया गया। प्रशिक्षण में स्मार्टफोन के उपयोग, व्हाट्सएप पर संवाद करने के तरीके, इंटरनेट बैंकिंग की प्रक्रिया, ई– गवर्नेंस सेवाओं तक पहुंच और सुरक्षित डिजिटल व्यवहार जैसे विषय शामिल थे। डिजिटल साक्षरता अभियान का लक्ष्य Kerala के हर परिवार को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है । कुटुम्बश्री मिशन और अक्षय परियोजना के सहयोग से यह अभियान लागू किया गया।
केरल राज्य की इस उपलब्धि का वर्णन वहां के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने किया। उन्होंने कहा. “डिजिटल साक्षरता केवल तकनीक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय और समान अवसर का माध्यम है। जब समाज का हर वर्ग डिजिटल रूप से सक्षम होगा, तभी विकास की असली तस्वीर सामने आएगी।”
अभियान का मान बढ़ाया बुजुर्ग वर्ग ने, बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
Digital Kerala: 104 वर्षीय मौलवी सैमेह अब्दुल्ला बिकुबी से लेकर 103 वर्षीय करुणकारा पैनीकर बने सर्वे का हिस्सा, खुद को डिजिटल साक्षर बनाकर तकनीक का उपयोग किया।
कुदुम्बश्री कार्यकर्ता कौन हैं?
Digital Kerala: ये मुख्य रूप से महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्याएँ होती हैं। स्थानीय स्तर पर गाँव, पंचायत और शहरी इलाकों में समुदाय को जोड़ने, जागरूक करने और योजनाओं का लाभ पहुँचाने का काम करती हैं। डिजिटल साक्षरता अभियान में कुदुम्बश्री कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई।
केरल का यह कदम पूरे देश के लिए प्रेरणादायी है। अन्य राज्य भी इस मॉडल से सीखकर डिजिटल साक्षरता की दिशा में अभियान चला सकते हैं।
Also Read : Anurag Thakur का विवादित बयान – “हनुमान जी पहले अंतरिक्ष यात्री थे”