पूरे देश ने इस 15 अगस्त को आज़ादी की 79वीं सालगिरह मनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिले से ध्वजारोहण कर राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने लालकिले से 103 मिनट का भाषण दिया, जो अब तक किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का सबसे लंबा स्वतंत्रता दिवस संबोधन रहा।
क्या रहीं पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें?
ऑपरेशन सिंदूर
अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को सलाम किया। उन्होंने कहा कि सेना को खुली छूट दी गई थी ताकि वे अपनी रणनीति बना सकें, सही समय चुन सकें और दुश्मन को जवाब दे सकें। सेना ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर सैकड़ों किलोमीटर तक जाकर आतंकियों के ठिकानों को मिटा दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से हर भारतीय क्रोधित था और ऑपरेशन सिंदूर उसी गुस्से का जवाब है। उन्होंने साफ़ कहा अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि अब देश समझ चुका है कि सिंधु जल संधि भारत के लिए अन्यायपूर्ण थी। उन्होंने ऐलान किया कि अब भारत किसी भी तरह की परमाणु धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा।
मिशन सुदर्शन चक्र
इसके बाद पीएम मोदी ने मिशन सुदर्शन चक्र की घोषणा की। यह एक ऐसी सुरक्षा ढाल होगी जो दुश्मनों की किसी भी साज़िश को नाकाम करेगी। उन्होंने बताया कि अगले दस सालों में, यानी 2035 तक इस ढाल को और मजबूत और आधुनिक बनाया जाएगा। इस मिशन को भगवान श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जोड़ा गया और कहा कि भारत अपनी सांस्कृतिक विरासत से प्रेरणा लेकर आधुनिक रक्षा प्रणाली बना रहा है।
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को विकसित भारत की नींव बताया और कहा कि रक्षा, तकनीक, ऊर्जा, अंतरिक्ष और निर्माण के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को इसका उदाहरण बताया और कहा कि अब भारत विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं रहेगा।
किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा का भरोसा
पीएम मोदी ने किसानों और मछुआरों के हितों की रक्षा का भी भरोसा दिलाया और कहा कि वे उनके लिए दीवार की तरह खड़े रहेंगे। ज़ाहिर तौर पर संदेश परोक्ष रूप से अमेरिका की ओर था जिसके साथ भारत की trade deal को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है।
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का ऐलान किया। इस योजना पर लगभग एक लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें निजी क्षेत्र में नई नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार छह-छह महीने की दो किस्तों में 15 हज़ार रुपये तक वेतन इंसेंटिव देगी। वहीं, नए रोजगार देने वाले उद्योगों को भी तीन हज़ार रुपये प्रति कर्मचारी की मदद मिलेगी। इस योजना से साढ़े तीन करोड़ युवाओं को रोज़गार मिलने की संभावना है।
नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार
आम जनता और छोटे कारोबारियों के लिए पीएम मोदी ने नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार की घोषणा की। दिवाली तक ये लागू होंगे और ज़रूरी सामानों पर टैक्स घटाया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने एक रिफॉर्म टास्क फोर्स बनाने की भी बात कही, जो देश की अर्थव्यवस्था को 2047 तक 10 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाने में मदद करेगी।
डेमोग्राफी मिशन
पीएम मोदी ने सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध जनसंख्या वृद्धि को बड़ा खतरा बताया और डेमोग्राफी मिशन शुरू करने की घोषणा की। यह मिशन देश की एकता और सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन
ऊर्जा क्षेत्र पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत अभी भी पेट्रोल और गैस इम्पोर्ट पर बहुत खर्च करता है। इसलिए नेशनल डीपवॉटर एक्सप्लोरेशन मिशन शुरू किया जाएगा और सौर, हाइड्रोजन, जल और परमाणु ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अगले वर्षों में परमाणु ऊर्जा क्षमता को दस गुना बढ़ाया जाएगा।
मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स
तकनीकी क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के अंत तक मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स लॉन्च होंगी। उन्होंने एआई, साइबर सुरक्षा, और डीप-टेक जैसे क्षेत्रों में नवाचार पर ज़ोर दिया।
गगनयान मिशन
अंतरिक्ष क्षेत्र में उन्होंने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का ज़िक्र किया, जो अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटे हैं। मोदी ने ऐलान किया कि भारत अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। साथ ही गगनयान मिशन की तैयारियों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने युवाओं और वैज्ञानिकों से अपील की कि भारत में ही लड़ाकू विमान के इंजन बनाए जाएँ।
आरएसएस की सौ साल की सेवा भावना को नमन
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने आरएसएस की सौ साल की सेवा भावना को भी नमन किया और कहा कि स्वयंसेवक जीवनभर राष्ट्रसेवा में लगे रहे हैं।
अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और तिरंगे गुब्बारे छोड़ने के साथ हुआ। प्रधानमंत्री ने इससे पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। लालकिले पर उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया। ध्वजारोहण के समय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने पुष्पवर्षा की और एक ने ऑपरेशन सिंदूर का झंडा भी फहराया।
Also Read : लखनऊ: विधायकों और मंत्रियों के वेतन व भत्ते में की जबरदस्त बढ़ोतरी