25 OTT Platforms Ban : प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, भद्दे और अनुचित कंटेंट दिखाने का आरोप
आज के समय में मोबाइल और इंटरनेट बच्चों और युवाओं की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन अक्सर यह ध्यान नहीं दिया जाता कि बच्चे और युवा इन डिजिटल माध्यमों पर क्या देख रहे हैं। अब सरकार ने इस गंभीर मुद्दे पर बड़ा कदम उठाया है।
25 जुलाई 2025 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को आदेश दिया कि वे देशभर में 25 OTT Platforms Ban कर दें। इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, भद्दे और अनुचित कंटेंट दिखाने का आरोप है। इनमें Ullu, ALTT (ALTBalaji) और कई अन्य शामिल हैं।
सरकार ने बताया कि इन प्लेटफॉर्म्स को कई बार चेतावनी दी गई थी, और कई मंत्रालयों और बाल अधिकार विशेषज्ञों से बातचीत भी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद इन्होंने नियमों का उल्लंघन जारी रखा।
“वेब सीरीज़” के नाम पर सॉफ्ट पोर्न
25 OTT Platforms Ban : इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जा रहे शो में कोई सामाजिक संदेश नहीं होता, बल्कि ज़्यादातर कंटेंट में अश्लील दृश्य, नग्नता और अनुचित पारिवारिक रिश्तों को दिखाया जाता है। कुछ कंटेंट को “वेब सीरीज़” का नाम देकर साफ तौर पर सॉफ्ट पोर्न जैसा बनाया गया।
इन प्लेटफॉर्म्स ने कई कानूनों का उल्लंघन किया, जैसे: आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 और 67A। धारा 67 अश्लील सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण को दंडित करती है, जबकि धारा 67A यौन रूप से स्पष्ट सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण को दंडित करती है। भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 294, महिलाओं के अश्लील चित्रण को रोकने वाले कानून (1986) की धारा 4।
इन प्लेटफॉर्म्स को पहले से ही डिजिटल प्रकाशक सामग्री शिकायत परिषद (DPCGC) और बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने कंटेंट पर नियंत्रण न रखने को लेकर चेतावनी दी थी।
25 OTT Platforms Ban : बैन किए गए OTT प्लेटफॉर्म्स की सूची:
ALTBalaji (ALTT),
Ullu,
Big Shots App,
Desiflix,
Boomex,
NeonX VIP,
Navarasa Lite,
Gulab App,
Kangan App,
Bull App,
ShowHit,
Jalva App,
Wow Entertainment,
Look Entertainment,
Hitprime,
Fugi,
Feneo,
ShowX,
Sol Talkies,
Adda TV,
HotX VIP,
Hulchul App,
MoodX,
Triflicks,
Mojflix.
सितंबर 2024 में भी सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी थी
25 OTT Platforms Ban : डिजिटल कंटेंट पर नियंत्रण के लिए सरकार आईटी एक्ट 2000 के सेक्शन 69A और 79(3)(b) का इस्तेमाल करती है। साथ ही, 2021 में बनाए गए “आईटी नियम और डिजिटल मीडिया आचार संहिता” के तहत ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदारी से कंटेंट दिखाने और शिकायतों का समाधान करने का निर्देश दिया गया है।
सितंबर 2024 में भी सरकार ने इन प्लेटफॉर्म्स को औपचारिक चेतावनी दी थी। मार्च 2024 में 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाया गया था, लेकिन उनमें से कुछ ने नए नाम और डोमेन बनाकर दोबारा शुरू कर दिया। इसलिए 2025 में फिर से कड़ी कार्रवाई की गई।
एकता कपूर का स्पष्टीकरण
25 OTT Platforms Ban : महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठनों और कुछ नेताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना) ने इसे “आवश्यक नैतिक कदम” बताया। ALTT से जुड़ी एकता कपूर ने यह स्पष्ट किया कि अब वह और उनकी मां इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी नहीं हैं।
Also Read : हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, कई घायल