विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के आदेशानुसार सामाजिक, आर्थिक वंचित समूह (SEDGs) के लिए सरकारी योजना पर विकसित भारत के लक्ष्य के तहत जागरूता अभियान बाबासाहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर राजकुमार मित्तल जी के संरक्षण में विश्वविद्यायल के सामाजिक समावेशी अध्ययन केंद्र के तत्वाधान में लखनऊ जिले के कल्ली पश्चिम इलाके के बंगाली खेड़ा में केंद्र के डायरेक्टर प्रोफसर सार्तिक बाघ जी के निर्देशन एवं डॉ. प्रसमिता मोहंती जी के नेतृत्व में दस दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 1 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 के मध्य आयोजित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बंगाली खेड़ा में निवास करने वाले सपेरा समुदाय (नाथ संप्रदाय) को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं स्वास्थ्य, शिक्षा और पेंशन जैसी अन्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु संचालित की गयी हैं। मुख्यता PMJAY (आयुष्मान कार्ड) , कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना तथा जन धन योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन सहित महिला शिक्षा एवम् सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं की जानकारी उन समुदाय में प्रदान की गई।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 लागू होने के बाद की परिस्थिति को सामने रखते हुए डॉ. संगीता कृष्णा सरकार के विभिन्न योजनाओ के बारे मे समुदाय को जागरूक किया। डॉ. रुद्र प्रसाद साहू जी ने सरकार द्वारा दी गयी योजनाओ से सपेरा समुदाय की भावी पीढ़ी कैसे लाभान्वित हो उस पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आयोजन में केंद्र के शोध सहायक डॉ. बी.एल. एंव शोधार्थी वंदना मिश्रा, यशप्रिया बाजपेई, पंकज कुमार तथा मिथलेश कुमार, अनूप कुमार एवम् विक्रांत ने विस्तृत रूप से सपेरा समुदाय के बच्चों, महिलाओं एंव नवयुवकों को विभिन्न योजनाओ के बारे मे जागरूक किया। मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म के छात्र वात्सल्य एवं विपिन ने छायाचित्र और वीडियोग्राफी कर अपना योगदान दिया| दिनांक 15 अप्रैल 2025 को सामाजिक समावेशी अध्ययन केंद्र के द्वारा नाथ संप्रदाय (सपेरा बस्ती) के लोगों की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के साथ बातचीत का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिससे केंद्र सपेरा समुदाय की समस्याओ को सरकार तक पहुंचाएगा।
Also Read:–