Breaking
16 Apr 2025, Wed

अंतरिक्ष से लौटने के बाद अब धरती पर Gravity के खिलाफ Sunita Williams का संघर्ष

Sunita Williams का संघर्ष

Sunita Williams: वीडियो में जश्न मनाते लोग दिख रहे हैं। क्या Indian Cricket Team ने कोई बड़ा tournament जीत लिया या पाकिस्तान को हरा दिया? या फिर किसी बड़े नेता या राजनितिक दल ने कोई चुनाव जीत लिया?

नहीं, ये लोग जश्न मना रहे हैं American Astronaut Sunita Williams के धरती पर वापस लौटने पर। ये video है गुजरात के मेहसाना जिले के झुलासन गांव का। ये गांव Sunita Williams का पैतृक ननिहाल है। गांव में खुशी की लहर दौड़ गई जब Sunita Williams सकुशल धरती पर लौट आईं 9 महीने की लम्बी अंतरीक्ष यात्रा के बाद। ये जश्न इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि Sunita Williams की अंतरीक्ष यात्रा मात्र 8 दिनों की तय की गई थी लेकिन विषम परिस्थितियों के कारण उन्हें 9 महीने तक धरती पर वापस लौटने के लिए प्रतिक्षा करना पड़ा।

पिछले साल यानि 2024 के जून महीने में Sunita Williams और Butch Wilmore Boeing के Starliner Spaceship से अंतरिक्ष में गए थे 8 दिनों के लिए। हालांकि Starliner Spaceship में गड़बड़ी होने के कारण Astronauts को International Space Station में ही रूकना पड़ा और Spaceship खाली ही वापस आया।

इसके बाद कई बार ऐसा लगा कि Sunita Williams और Butch Wilmore की धरती वापसी अब असम्भव है। कई बार उन्हें धरती पर वापस लाने के लिए मिशन प्लान किए गए लेकिन अलग-अलग अड़चनों की वजह से उन्हें टालना पड़ा। ऐसे में दुनिया की धुकधुकी बढ़ गई। मगर आखिरकार 9 महीने बाद उनकी सुरक्षित धरती वापसी हो गई है।

Sunita Williams और Butch Wilmore को International Space Station से धरती पर लाने के लिए नासा (NASA) और SpaceX ने 13 मार्च को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए क्रू-10 मिशन लॉन्च किया था। SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फाल्कन-9 रॉकेट शुक्रवार की शाम (स्थानीय समयानुसार) फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। इस मिशन के तहत ही दोनों की धरती वापसी हुई।

SpaceX के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष यात्रियों को फ्लोरिडा तट के पास लैंड कराया गया। ये अंतरिक्ष यात्री बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के समंदर में उतरे। Sunita Williams और Butch Wilmore के साथ दो अन्य अंतरीक्ष यात्री भी धरती पर वापस लौटे हैं। उनके नाम हैं Alexander Gorbunov जो Russian हैं और Nick Hague जो American Astronaut हैं। Sunita Williams लंबे वक्‍त बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटी हैं।

ऐसे में स्‍पेस में मौजूद Zero gGravity की वजह से उनके शरीर की मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर हो गई होंगी। इसलिए धरती पर लौटने पर gravity के अनुकूल होने में उन्हें कुछ समय लगेगा। धरती के अनुकूल उन्हें बनाने के लिए सबसे पहले डॉक्‍टरों की एक टीम उनके स्‍वास्‍थ्‍य की संपूर्ण जांच करेगी। उन्‍हें स्‍ट्रेचर पर लेकर जाया जाएगा। हृदय, ब्‍लड प्रेशर, आंखों की रोशनी, मांसपेश‍ियों की स्‍थि‍ति‍, हर तरह की जांच की जाएगी। उनका मेंटल हेल्‍थ भी चेक क‍िया जाएगा। तब तक उन्‍हें क‍िसी से भी मिलने नहीं द‍िया जाएगा।

9 महीने लम्बा अनिश्चितताओं वाला ये सफ़र दोनों अतंरिक्ष यात्रियों और घर पर उनके सकुशल लौट आने की प्रार्थना करने वाले उनके परिवार जनों के लिए अत्यंत कठिन था। Butch Wilmore को दु:ख है कि वो अपनी छोटी बेटी के हाई स्कूल के आखिरी साल में साथ नहीं रह सके। वहीं Sunita Williams इंटरनेट calls के माध्यम से अपने परिवार से बात कर पा रहीं थीं।

Sunita Williams के जन्म और भारत connection की बात करें तो 19 September, 1965 में USA के Euclid, Ohio में इनका जन्म हुआ था। गुजरात के झुलासन गांव के दीपक पांड्या और Slovenian मूल की Ursuline Bonnie Pandya इनके माता-पिता हैं।

Sunita Williams के सकुशल लौट आने पर भारत और अमेरिका दोनों ही राष्ट्रों में जश्न का माहौल है। उनके सुरक्षित वापस आने के लिए अमेरिका के 21 मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई थी। पीएम मोदी ने तो ट्वीट करके लिखा कि “The Earth Missed You”। वहीं केरला की विधानसभा ने Sunita Williams के तारीफ में कहा कि “सपनों की कोई सीमा नहीं होती”।

ISRO Chairman V Narayanan ने भी Sunita Williams के सुरक्षित वापस लौटने को एक अभूतपूर्व उपलब्धि बताया और कहा कि यह Space Exploration के प्रति NASA, SpaceX और USA की दृढ़ता को दर्शाता है। इस पूरी खबर पर आपकी क्या राय है कमेंट करके अवश्य बताएं।

Also Read:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *