Breaking
19 Apr 2025, Sat

Budget 2025 और टैक्स, बहुत confusion है भाई!

Budget 2025

Budget 2025 आ चुका है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने लगातार 8वीं बार बजट पेश किया। और बजट को देखकर लगता है कि अपने ऊपर बन रहे memes को वित्त मंत्री ने casually नहीं लिया है। तभी तो middle class को tax में बड़ी राहत दी गई है। तो इस लेख में हम बजट 2025 में tax की पूरी प्रक्रिया को स्पष्टता से समझेंगे।

सबसे पहली धमाकेदार खबर तो यही है कि 12 लाख तक की सालाना आय पर कोई tax ही नहीं लिया जाएगा। Zero tax। वाह रे निर्मला ताई। देव मानुष निकली तू। तू GST मैया नहीं tax free मैया है। 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं और यदि आप salaried class से हैं यानि नौकरी करते हैं और आपकी आय 12 लाख से चंद हज़ार रूपए अधिक है तो भी निश्चिंत हो जाइए। आपको standard reduction की सुविधा मिलेगी। यानी 12 लाख, 75,000 रूपए तक आपकी आय है तो भी आपको एक रूपए भी टैक्स नहीं देना है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार मानती है कि आपके home loans होंगे, rent pay करना होता होगा और travel के खर्चे भी होंगे। तो इनको देखते हुए आपको 75,000 रूपए तक का extension मिलेगा और 12 लाख 75,000 तक की आय पर zero tax।

चलो भाई मान लिया zero टैक्स, तो फिर ये टैक्स slab क्या है?

Income (in ₹)Tax Rate
₹0 – ₹4 lakhNil
₹4 – ₹8 lakh5%
₹8 – ₹12 lakh10%
₹12 – ₹16 lakh15%
₹16 – ₹20 lakh20%
₹20 – ₹24 lakh25%
Above ₹24 lakh30%

कहीं सरकार बेवकूफ तो नहीं बना रही?

नहीं सरकार बेवकूफ नहीं बना रही है। 12 लाख तक कोई टैक्स नहीं है और अगर आप नौकरी करने वाले व्यक्ति हैं तो 12 लाख 75,000 तक कोई टैक्स नहीं। तो फिर इस tax slab का अर्थ क्या है? ये टैक्स स्लैब उन लोगों के लिए है जिनकी आय 12 लाख से अधिक है। वास्तव में ये टैक्स स्लैब 12 लाख से अधिक आय वाले लोगों के भी टैक्स में बचत करेगा। कैसे करेगा?

मान लिजिए आपकी आय 15 लाख रुपए है। स्लैब देखकर आपको लगेगा कि आपको 15 लाख पर 15 प्रतिशत टैक्स देना है। उस हिसाब से आपको 2 लाख 25 हज़ार टैक्स भरना चाहिए। लेकिन अब ये टैक्स स्लैब आपके काम आएगा।

आपको 15 लाख पर 15 प्रतिशत टैक्स नहीं देना बल्कि आपकी 15 लाख की आय में पहले 4 लाख पर zero tax, अगले 4 लाख से 8 लाख की आय पर 5 प्रतिशत टैक्स यानि 4 लाख पर 5 प्रतिशत जो आएगा 20 हज़ार रुपए।

फिर 8 लाख से 12 लाख की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स। यानि 4 लाख पर 10 प्रतिशत बनेगा 40 हजार रूपए। उसके बाद अगले 12 लाख से 15 लाख यानि आखिरी 3 लाख पर 15 प्रतिशत टैक्स जो बनेगा 45 हजार।

मतलब 15 लाख की आय पर आपको total tax जो देना है वो होगा 20 हज़ार + 40 हज़ार + 45 हजार = 1 लाख 5 हजार रुपए। मतलब ये टैक्स स्लैब आपकी भारी बचत कराएगा। 15 लाख की आय पर 2 लाख 25 हज़ार की बजाय आप मात्र 1 लाख 5, हजार रुपए ही टैक्स देंगे।

और हां यदि आप नौकरी करते हैं तो 12 लाख से अधिक इनकम होने पर भी आपको 75 हजार रुपए का standard reduction मिलेगा। यानि 15 लाख की यदि आय है तो आखिरी के 3 लाख पर 75 हजार रुपए की छूट मिलेगी और मात्र 2 लाख 25 हज़ार पर 15 प्रतिशत टैक्स लगेगा।

यदि आप तुलना करना चाहें कि पिछले साल आपने जो टैक्स भरना उसकी तुलना में इस साल आप को अधिक टैक्स भरना पड़ेगा या काम तो वो अभी हम देख सकते हैं।

ये रहा पिछले साल का टैक्स स्लैब।

Tax Slab for FY 2024-25Tax Rate
Up to Rs 3 lakhNIL
Rs 3 lakh – Rs 7 lakh5%
Rs 7 lakh – Rs 10 lakh10%
Rs 10 lakh – Rs 12 lakh15%
Rs 12 lakh – Rs 15 lakh20%
Above Rs 15 lakh30%

हम अपना वही 15 लाख का उदाहरण लेकर चलेंगे। तो कुल टैक्स जो निकल कर आएगा वो है 1 लाख 25 हज़ार। यानि 15 लाख की आय पर आपने पिछली साल 1 लाख 25 हज़ार टैक्स भरा था तो इस साल आप 1 लाख 5 हजार टैक्स देंगे।

तो ये रहा पूरा हिसाब-किताब इस वर्ष के बजट में टैक्स को लेकर। इस टैक्स स्लैब पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

Read Also:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *